श्रावस्ती में गौशाला में 12 गायों की मौत: सचिव-पशु चिकित्साधिकारी निलंबित, DM ने जांच का दिया आदेश

श्रावस्ती के ग्राम पंचायत कासीपुर मूसा, विकासखंड गिलौला स्थित गौशाला में 12 गायों की मौत हो गई है. जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि करीब 15-20 गायें बीमार पाई गई थीं, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस के ज़रिए उपचार के लिए सोनवां और गिलौला के पशु चिकित्सालयों में भेजा गया। बीमार गायों का इलाज जारी है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

गायों के बीमार होने के पीछे दूषित चारा या पानी की आशंका जताई जा रही है, जिसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा, गायों को दी गई कीड़ा मारने की दवा की भी जांच की जा रही है। अगर दवाओं की गुणवत्ता में खामी पाई जाती है तो संबंधित सप्लायर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रकरण की जांच के लिए शासन स्तर से एक विशेषज्ञ टीम भी आ रही है. जो पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करेगी। इस बीच, पता चला है कि दो मृत गायों को दफनाया गया है. इस पर भी जांच होगी और जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है और ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है.

जांच पूरी होने के बाद बीमार और मृतक गायों की सटीक संख्या का खुलासा किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.

प्रकरण की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी श्रावस्ती की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. यह समिति अपनी रिपोर्ट तीन दिन में जिलाधिकारी के समक्ष पेश करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]