रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले मंत्री संजीव गोंड: कटनी-चोपन पैसेंजर चलाने की उठाई मांग बोले-जनता परेशान हो रही

सोनभद्र मे कोरोना काल से बंद कटनी और चोपन पैसेंजर को एक बार फिर से चलाए जाने की मांग उठने लगी है. इसको लेकर सूबे के राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने दिल्ली में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र सौंपकर कटनी-चोपन पैसेंजर को फिर से चलाने की मांग की.

ओबरा से भाजपा विधायक और यूपी के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपकर अवगत कराया कि सोनभद्र अत्यंत पिछड़ा हुआ जनपद है. यहां अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग अधिक निवास करते हैं. 2019 से पहले कटनी चोपन पैसेंजर वाया सिंगरौली होकर चलती थी, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई.

पैसेंजर ट्रेन से आम जनता के आवागमन में काफी आसानी रहती थी, लेकिन कोरोना काल में ट्रेन बंद होने के बाद वर्तमान समय में इस क्षेत्र के यात्रियों व रहवासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर कटनी वाया सिंगरौली-चोपन पैसेंजर को तत्काल चालू कराया जाने को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके, उन्हें पत्रक सौपा गया है. केंद्रीय रेल मंत्री ने शीघ्र शुरू कराने का आश्वसन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

[srs_total_visitors]