शाहगंज के कई गांव में चौपाल का आयोजन: ग्रामीणों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

शाहगंज विकास खण्ड के जमदहा और एतमादपुर ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. जमदहा ग्राम पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने की. जबकि सोंगर में ग्राम प्रधान चांदनी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव की समस्याओं का समाधान गांव में ही करना है. इस संदर्भ में एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा ग्राम चौपाल का उद्देश्य ग्रामीण जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करना है. इसके लिए जरुरी है कि आमजन की भागीदारी बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याओं और विचारों को साझा कर सकें.
इस दौरान सचिव संजय यादव और भोले यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना जैसी लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठा सकें. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया. चौपाल के माध्यम से प्रशासन और ग्रामीण जनता के बीच एक सशक्त संवाद स्थापित हुआ, जिससे समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान संभव हो सके.
चौपाल में प्रधान मो. इसराइल, सचिव राकेश सिंह, तकनीकी सहायक शशिकांत, ग्राम रोजगार सेवक पंकज शर्मा, पंचायत सहायक रुपचंद, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।