कानपुर देहात में शांति समिति की बैठक: पूर्व निर्धारित रूटों पर निकलेगी शोभायात्रा, पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा

कानपुर देहात में आगामी नवरात्र, दशहरा, दीपावली, भाई दूज और छठ पूजा के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों और आयोजकों को निर्देशित किया कि सड़कों पर पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी. पंडाल सिर्फ परंपरागत स्थानों, पार्कों या किसी सुरक्षित स्थान पर ही स्थापित किए जाएंगे. पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा और फायर एनओसी भी ली जानी चाहिए. इसके साथ ही आयोजकों को अपने वालंटियर का पहचान पत्र जारी करने और उनकी सूची स्थानीय पुलिस स्टेशन में जमा करने के निर्देश दिए गए।
मूर्ति विसर्जन नदियों में न कराते हुए, अलग से चिन्हित स्थानों पर कराने का आदेश दिया गया। विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे और गोताखोरों की तैनाती भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि पंडालों और आयोजन स्थलों के आसपास सफाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही, विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे और सभी पंडालों में बिजली कर्मियों की ड्यूटी भी तय की जाए.
धार्मिक आयोजनों के दौरान डीजे के लिए ध्वनि मानक तय किया गया है. अश्लील नृत्य और गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. शोभायात्रा और विसर्जन यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग का ही उपयोग होगा. उन्होंने अधिकारियों को त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए. जिसमें महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती प्रमुख चौराहों पर सादी वर्दी में की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बच्चों और श्रद्धालुओं की अनावश्यक मौजूदगी पर रोक लगाई जाएगी। सभी डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर ध्वनि सीमा के अनुरूप ही डीजे चलाने के निर्देश दिए गए. विजयदशमी के दौरान रावण दहन में विस्फोटक सामग्री की निगरानी करने का भी आदेश दिया गया.
बैठक के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजकों की समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी त्योहारों को शांति और सद्भावना के साथ मनाने के लिए पूरी तैयारी समय से कर ली जाए. बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय समेत कई अन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे.