शाहगंज में किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार: शादी का झांसा देकर, बहलाकर भगा ले गया था

शाहगंज में किशोरी के अपहरण के वांछित अभियुक्त को गुरुवार की सुबह अयोध्या मार्ग स्थित सिनेमा हाल के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया.
जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत आठ में पढ़ने वाली नाबालिग किशोरी को अम्बेडकर नगर के जैतपुर निवासी सूरज राजभर पुत्र भोरिक राजभर ने शादी का झांसा और बहला फुसला कर बीते 24 सितंबर को भगा ले गया था. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी रही.
गुरुवार दोपहर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त वांछित नगर के हिन्द सिनेमा के पास से कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलने पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने एसओ रोहित मिश्रा, उप निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार यादव की टीम ने मौके पर पहुंच घेरे बन्दी कर अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया.
किशोरी को कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने बरामद कर मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया था.