श्रावस्ती में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन: प्रभारी मंत्री ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित, DM बोले- 334 गांव ओडीएफ प्लस घोषित

श्रावस्ती में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में श्रावस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में ’स्वच्छ भारत दिवस’ और सम्पूर्णता अभियान उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री एवं आबकारी और मद्य निषेध विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल का एक दिवसीय दौरा हुआ। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, विधायक रामफेरन पाण्डेय और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

प्रभारी मंत्री सबसे पहले लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में गार्ड ऑफ ऑनर लिए और फिर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिए. यहां महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए.

स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 25 सफाई मित्र, 26 छात्र-छात्राओं, 8 ग्राम प्रधान, 8 सचिव, 5 सफाई कर्मियों और 5 पंचायत सहायकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए। उन्होंने सफाई मित्रों को स्वच्छता किट भी वितरित की.

मंत्री ने कहा, “प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. जिले में चलाए जा रहे अभियान में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिससे सफाई और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है.”

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि श्रावस्ती जिले में स्वच्छता ही सेवा महाअभियान 17 सितंबर से चल रहा है। जिसके तहत 612 लक्षित स्वच्छता इकाइयों को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 4373 जन-सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें कुल 5,94,784 लोगों ने भाग लिया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले के 334 गांवों को ओडीएफ-प्लस मॉडल घोषित किया जा चुका है.

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को भगवान गौतम बुद्ध का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के समापन के बाद प्रभारी मंत्री, विधायक, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, जहां 2000 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक वृहद मानव श्रृंखला का निर्माण किया. इस दौरान मंत्री नितिन अग्रवाल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान अजीत उपाध्याय ने किया. इस दौरान जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, नगर पालिका परिषद भिनगा की अधिशासी अधिकारी डॉ. अनीता शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]