श्रावस्ती में गांधी जयंती पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ: DM-SP बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी, बोले-नियमों का पालन करें

श्रावस्ती में महात्मा गांधी जयंती पर विधायक राम फेरन पांडेय, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ किया. इस दौरान यातायात जागरूकता प्रचार वाहन और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई.
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिंह, यात्री कर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम अहमद समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.