शाहगंज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का आयोजन: समीक्षा यादव पहले, सोनम दूसरे स्थान पर रहीं

शाहगंज के सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने की. उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि स्वावलंबी होना अति आवश्यक है. हमें किसी के सहारे न रहकर स्वावलंबी बनना चाहिए. तभी हम सुरक्षित और व्यवस्थित रह सकते हैं. संगोष्ठी में छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
जिसमें वृंदा सेठ, अभिषेक बरनवाल, अमरीन शेख, सोनम, सत्यजीत, रविकांत, समीक्षा यादव, सना खान आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया. समीक्षा यादव को प्रथम, सोनम को द्वितीय और सना खान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
कार्यक्रम में अंग्रेजी के प्रवक्ता डॉ. भास्कर तिवारी, शिक्षा शास्त्र के प्रवक्ता सूर्य प्रकाश यादव ने स्वावलंबी भारत पर अपने विचार व्यक्त किया. संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित दया गुप्ता ने किया.
कार्यक्रम में ओम प्रकाश चौरसिया, खुर्शीद हसन खान, डॉ पूजा रानी, डॉ विनय कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव, डॉ रविंद्र कुमार यादव, राम चंद्र मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे.