कानपुर देहात में जिला उद्योग और व्यापार बन्धु की बैठक:DM ने सर्विस रोड से विद्युत विभाग, NHAI को एक महीने में पोल हटाने का निर्देश दिया

कानपुर देहात के जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में संपन्न हुई. बैठक में रनियां औद्योगिक क्षेत्र के सर्विस रोड से विद्युत पोल हटाने की प्रगति पर चर्चा हुई. जिलाधिकारी ने बताया कि बारिश के चलते काम में देरी हुई है, लेकिन विद्युत विभाग और एनएचएआई को एक महीने के भीतर पोल हटाने का निर्देश दिया गया है.
जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए एक संयुक्त टीम के गठन की बात कही. इसके साथ ही जीसी जैनपुर में सीईटीपी (सामूहिक जल शोधन संयंत्र) के संचालन को लेकर यूपी सीडा को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों और नालियों की सफाई और गड्ढों को भरने के लिए जिलाधिकारी ने एक विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया. उन्होंने जल भराव को रोकने के लिए नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया.
जिलाधिकारी ने उद्यमियों और व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों को व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए.
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.