जौनपुर में पशु तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

जौनपुर में शाहगंज, सरपतहां और खुटहन थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने शातिर अंतर्जनपदीय पशु तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसे पुलिस ने इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है. मुठभेड़ के दौरान उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपी आजमगढ़ के जीयनपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांटेड था.
सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि खुटहन पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक से आते दिखे. थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने दोनों का पीछा किया. बाइक सवार निजमापुर की तरफ बढ़ रहे थे.
खुटहन थानाध्यक्ष की सूचना पर शाहगंज कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा और सरपतहां थानाध्यक्ष अरविंद सिंह अपनी टीम के साथ मौके की तरफ बढ़े. इस दौरान बाइक सवार बदमाश निजमापुर से शाहगंज की तरफ जा रहे खड़ंजे के बायी तरफ उतरकर भागने लगे. शाहगंज और सरपतहां पुलिस उनका पीछा करने लगी. सामने से खुटहन पुलिस भी आ गई.
दोनों ओर से खुद को घिरा देख बदमाश घबरा गए और उनकी बाइक फिसलकर गिर गई. बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. इस दौरान एक गोली थानाध्यक्ष के कान के पास से निकल गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. दूसरा भागने में कामयाब रहा. घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम आसिफ पुत्र शौकत निवासी हसनाडीह (सोफीगढ़) थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ बताया.
आसिफ अंर्तजनपदीय अपराधी है और आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांटेड है । पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा । उसके पास से देशी तमन्चा, कारतूस, एक बाइक और नकदी बरामद हुई । आसिफ के खिलाफ जौनपुर और आजमगढ़ के तमाम थानों में पहले से 13 मामले दर्ज हैं ।