कानपुर देहात में लापता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पेड़ से लटका मिला शव

कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र में घर से लापता युवक का शव नीम के पेड़ पर रबड़ के सहारे लटका मिला. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है.
डेरापुर क्षेत्र के लडुआपुर निवासी अर्जुन सिंह (28) पुत्र दरोगा सिंह घर से खेतों की तरफ जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन तब से लापता थे. सुबह शव नंदपुर गांव में नीम के पेड़ पर रबड़ के सहारे लटकता हुआ मिला.
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य संकलित किए. डेरापुर थाना पुलिस ने घटना की वजह जानने के लिए जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लापता युवक के आत्महत्या करने की बात सामने आई है. मामले की जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.