चंदौली में मंत्री संजीव गोंड की समीक्षा बैठक: निर्माण में गड़बड़ी पर कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार, बोले-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने विकास कार्यों की समीक्षा की. बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की नवनिर्मित दीवार में दरार पड़ने की शिकायत पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को सख्त चेतावनी दी और उसे ब्लैकलिस्टेड करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के खिलाफ काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

यूपी सरकार में समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर चंदौली में हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया. मेडिकल कालेज की बिल्डिंग में दरार की शिकायत मिलने पर उन्होंने तुरंत संबंधित संस्था को फटकार लगाई और ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया.

रविवार को आयोजित समीक्षा बैठक में भाजपा जनप्रतिनिधियों ने सिंचाई विभाग, मनरेगा, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों की कमियों को प्रभारी मंत्री के समक्ष उजागर किया. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तुरंत इन कमियों को दूर करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि जिले में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर कमियां सामने आई हैं. जिन्हें सुधारने की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को दी गई है. यदि अगली बार निरीक्षण के दौरान स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

इस दौरान राज्यसभा सांसद साधना सिंह, विधायक कैलाश खरवार, सुशील सिंह, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, एसपी आदित्य लांग्हे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]