श्रावस्ती में थाना समाधान दिवस का आयोजन: DM बोले- फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें, समय से करें समाधान

श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में कोतवाली भिनगा और सिरसिया में समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

जिलाधिकारी द्विवेदी ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से भूमि विवादों की शिकायतों पर जोर देते हुए कहा कि उन्हें सूचीबद्ध कर, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निष्पक्षता से निस्तारित किया जाए. इस प्रक्रिया में कोई भी पक्षपात न हो। जिससे फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों के लिए भटकना न पड़े. महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उनकी शिकायतों का त्वरित और प्राथमिकता से निपटारा किया जाए.
पुलिस अधीक्षक चौरसिया ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेकर तत्काल मौके पर जाकर जांच की जाए और कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ता को सूचना भी दी जाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत न्याय सुनिश्चित किया जाए.
इस दौरान थानाध्यक्ष, राजस्व निरीक्षकगण, लेखपालगण, बीट निरीक्षक, बीट कांस्टेबल और बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]