श्रावस्ती में CM-VNY के तहत विकास की पहल: DM बोले- कई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की योजना, लोगों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

श्रावस्ती में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (सीएम-वीएनवाई) के तहत विकास की नई पहल की जा रही है. जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगरीय सेवाओं और अवस्थापना विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने की तैयारी है. इस योजना के तहत एक पंचवर्षीय विजन प्लान और वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गई है. जिससे जिले का पूर्ण कायाकल्प होगा.
नगर पालिका परिषद भिनगा में आगामी वर्षों में कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की योजना है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में वार्ड संख्या-9, सिविल लाइन में शिशु गृह का निर्माण, जिला अस्पताल के पीछे वर्किंग वूमेन हास्टल और मैरिज हॉल का निर्माण, कृष्णा नगर में तालाब का सौन्दर्यीकरण और घाट संरक्षण कार्य प्रमुख रूप से शामिल है. जूनियर हाईस्कूल के कैम्पस में डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण भी प्रस्तावित है.
आगामी वर्षों में भी विकास कार्यों की यह रफ्तार बनी रहेगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान जिला अस्पताल के पास प्रदर्शनकला केन्द्र और आर्ट गैलरी, रूपन नगर में वेट लैण्ड का निर्माण, कलेक्ट्रेट कालोनी में सोलर पार्क का अधिष्ठापन कार्य किया जाएगा. साथ ही, बंदरहा उत्तरी में स्टडी सेंटर की स्थापना भी की जाएगी.
वित्तीय वर्ष 2026-27 में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण, 2027-28 में बारात घरों का निर्माण और 2028-29 में वृद्धाश्रम के पास फूड स्ट्रीट हब का निर्माण प्रस्तावित है। इन योजनाओं के साथ जिले में योगशाला और अर्बन ओपेन जिम का भी निर्माण किया जाएगा. जिससे श्रावस्ती के नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा.
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आश्वासन दिया है कि इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. जिससे श्रावस्ती जिले का समग्र विकास हो सके. जनपद के लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.