कानपुर देहात में जमीन को फर्जी दस्तावेज के माध्यम से विक्रय करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

कानपुर देहात की भोगनीपुर पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक जाफरी बेगम की भूमि को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से विक्रय करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ग्राम मांवर में हुई. जहां लेखपाल अनुज कुमार की तहरीर पर 5 अगस्त 2024 को मामला दर्ज किया गया था.
गिरफ्तार अभियुक्त सदरुल इस्लाम मांवर का निवासी है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डींघ हाइवे कट के पास से उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला है कि सदरुल इस्लाम के खिलाफ भोगनीपुर थाने में पहले से 9 मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं, जिनमें से एक आरोपी पुष्कल पराग दुबे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सदरुल इस्लाम की दूसरी गिरफ्तारी है. पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.