कानपुर देहात में DM ने EVM वेअरहाऊस का लिया जायजा बोले- सुरक्षा-सफाई पर विशेष ध्यान दें, नियमित रूप से करें जांच

कानपुर देहात के जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिले के ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी प्रणाली की विस्तार से जांच की. इस दौरान उनके साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए. जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया और कहा कि नियमित रूप से वेयरहाउस की जांच की जाए. इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत कुमार पांडेय सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे.