उन्नाव के नए SP दीपक भूकर लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त, 14 दिन में 14 को निलंबित किए

उन्नाव के नए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर अपनी सख्त कार्यशैली को लेकर इनदिनों चर्चा में हैं. मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले 2016 बैच के आईपीएस दीपक भूकर ने 13 सितंबर को उन्नाव के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला. अपनी कार्यशैली से वह चर्चित हो गए. 14 दिनों में ही उन्होंने 14 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के कारण निलंबित किया. जोकि जिले के पुलिस विभाग के लिए एक नया संदेश है.

एसपी दीपक भूकर ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता जिले में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा, “अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही से कोई घटना होती है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।” इस सख्ती का असर यह हुआ है कि रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने गश्त को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी है.

हाल ही में हुई चोरियों और लूट के मामलों की समीक्षा के बाद एसपी भूकर ने संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित किया. उनका उद्देश्य जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है.

एसपी भूकर ने एएसपी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई घटना होती है, तो बीट के सिपाही भी जिम्मेदार होंगे. इससे स्थानीय पुलिसकर्मियों में जागरूकता बढ़ी है.

नवागत एसपी की सख्ती ने पुलिसकर्मियों के मनोबल पर प्रभाव डाला है. कई ने इस परिवर्तन का स्वागत किया है, जबकि कुछ ने आलोचना की है. यह कहते हुए कि इससे कार्य में दबाव बढ़ सकता है.

एसपी ने भविष्य में पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना बनाई है. उनका कहना है कि जिससे पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा.

अब तक निलंबित हुए पुलिसकर्मी

  1. 14 सितंबर: प्रभारी निरीक्षक राजकुमार
  2. 13 सितंबर: मुख्य आरक्षी आलोक कुमार, आरक्षी विपिन मौर्य, आरक्षी रवि कुमार
  3. 13 सितंबर: मुख्य आरक्षी चालक वीरेन्द्र सिंह
  4. 24 सितंबर: मुख्य आरक्षी धर्मपाल, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार
  5. 16 सितंबर: मुख्य आरक्षी चालक वीर प्रताप
  6. 23 सितंबर: दरोगा राम प्रताप राणा, हेड कॉन्स्टेबल तारिक, माधव सिंह
  7. 25 सितंबर: आरक्षी अरविन्द कुंतल, आरक्षी संजू यादव

एसपी दीपक भूकर की यह पहल उन्नाव में पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]