श्रावस्ती में सतर्कता समिति की बैठक:DM बोले- ट्रकों को अनावश्यक रोकने, खाद्यान्न की गुणवत्ता में कमी मिलने पर होगी कार्रवाई

श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति और सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में रिक्त दुकानों की स्थिति पर विशेष जोर देते हुए खण्ड विकास अधिकारी इकौना और सिरसिया को एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करने और नियुक्तियों की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए.
जिला पूर्ति अधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था जनपद के हर ब्लॉक में प्रभावी रूप से लागू है, जिसके तहत भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के डिपो से सीधे उचित दर विक्रेताओं तक खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है. इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रेषण प्रभारी और एफसीआई गोदाम के कर्मचारी सुबह 9:30 बजे तक गोदाम में उपस्थित होकर पर्याप्त श्रमिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और 11 बजे तक खाद्यान्न की निकासी शुरू हो जाए.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगर समय पर खाद्यान्न की निकासी नहीं होती है, तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि परिवहन ठेकेदारों द्वारा खाद्यान्न से लदे ट्रकों को अनावश्यक रूप से रोका जाता है और खाद्यान्न की गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाती है तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी .
बैठक का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय ने किया. इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष पूजा पाण्डेय, बांट-माप निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, विपणन अधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.