DM ने CM-VNY के निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थलों का किया निरीक्षण: बोले-बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ लोगों की आय बढ़ेगी

श्रावस्ती में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (सीएम-वीएनवाई) के तहत जनपद के नगर पालिका परिषद भिनगा में विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आज को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने सिविल लाइन स्थित नव निर्मित राजस्व कॉलोनी के पास भूमि, बगुरैया में डीपीआरसी भवन के सामने भूमि और आईटीआई भिनगा के पास स्थित भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भूमि आवंटन और बजट मांग पत्र संबंधी कार्रवाई जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत प्रस्तावित शिशु गृह (क्रेच), वर्किंग वूमन हॉस्टल, मैरिज हॉल, डिजिटल पुस्तकालय, प्रदर्शन कला केंद्र-आर्ट गैलरी, सोलर पार्क, स्टडी सेंटर और वरिष्ठ नागरिक देखभाल केंद्र आदि निर्माण कार्यों के लिए स्थलों का चयन किया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य नगर निकायों में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना और उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है.
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डॉ. अनीता शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे.