श्रावस्ती में DM ने आसरा आवास योजना के आवासों का किया निरीक्षण: बोले-पात्रों को जल्द दिया जाए आवास

श्रावस्ती में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के निकट स्थित ‘आसरा आवास योजना’ के अंतर्गत बने आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को जिलाधिकारी के निर्देश पर पहले ही खाली करने का आदेश दिया गया था. इसी क्रम में आज जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने औचक निरीक्षण कर इन आवासों का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आवास खाली हो चुके हैं और अब ये नगर पालिका भिनगा के अधीन हैं. जिलाधिकारी ने पूरे आवासीय परिसर का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए कि इन आवासों का अनुरक्षण कार्य जल्द से जल्द किया जाए ताकि पात्र लोगों को इन आवासों का लाभ मिल सके.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आवासीय परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए.
इस दौरान पर उप जिलाधिकारी भिनगा, पीयूष जायसवाल और नगर पालिका भिनगा की अधिशासी अधिकारी, डॉ. अनीता शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे.