उन्नाव में चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर SP से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल

उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है. एसपी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि घटना पर जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, पश्चिम गांव में बीते तीन अगस्त की रात को हुई चोरी की घटनाओं ने पूरे गाँव में हड़कंप मचा दिया है. पीड़ित आदिल खां पुत्र जमीर खां उर्फ नम्मू के घर सहित गाँव में अन्य घरों में भी चोरी की गई. जिसमें करोड़ों रुपये के जेवरात और नकदी चोर उठा ले गए. यह घटना इतनी गंभीर थी कि इसकी प्राथमिकी रिपोर्ट चार अगस्त को थाना मौरावां में मुकदमा दर्ज किया था। स्थानीय पुलिस ने घटना की प्रारंभिक जांच शुरू की, लेकिन बाद में जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वाट टीम को भी इस मामले में शामिल किया.
विवेचना के दौरान 10 अगस्त को प्रासादखेड़ा के निवासी जागेश्वर के घर में चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ लिया गया. पकड़े गए चोर का नाम अरूण कृश्यम है, जो कस्बा मौरावा का निवासी है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह प्रार्थी के गाँव में हुई तीनों चोरियों में शामिल था.
चोर को पुलिस ने घर पर ले जाकर उसे चोरी के समय घर में प्रवेश और बाहर निकलने का रास्ता बताने के लिए कहा। चोर ने पुलिस के समक्ष उस आलमारी का स्थान बताया, जिसमें जेवरात और नकदी रखे थे। इस दौरान देवेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ नगीना सिंह और बृजेश कुनार भी मौके पर उपस्थित थे. चोर ने स्पष्ट रूप से बताया कि उसी आलमारी को तोड़कर सारे जेवरात और नकदी चुराई गई थी। बावजूद पुलिस अब तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है.
14 अगस्त को पुलिस ने अमित कुमार लोधी और अरुण कृश्यम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन प्रार्थी के घर पर हुई चोरी का रहस्य अब भी अंधेरे में है। गाँव के लोग इस बात से चिंतित हैं कि इतनी बड़ी चोरी के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। आदिल खां ने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए ताकि चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सके और प्रभावित परिवारों को न्याय मिल सके.
गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, सपा नेता सुनील साजन समेत अन्य प्रतिनिधि मंडल एसपी दीपक भूकर से मिले. एसपी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस टीम काम कर रही है जल्दी घटना का अनावरण किया जाएगा.