DM ने SP संग दरगाह मीरा शाह का लिया जायजा: बोले-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

श्रावस्ती के थाना नवीन मार्डन कटरा में बौद्ध स्थली सहेट-महेट स्थित दरगाह हजरत सैय्यद मीरा शाह पर मेला और झाड़-फूंक आयोजित होता है. दरगाह कमेटी द्वारा हर गुरुवार को आयोजित होने वाले इस मेले को उपजिलाधिकारी इकौना द्वारा प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद 19 सितंबर 2024 को मेला आयोजित किया गया.
इस मामले को लेकर कन्हैया लाल कसौंधन, जो नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल इकौना ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की। कसौंधन ने प्रकरण पर कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा.
इस पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने दरगाह स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली और मौके पर मौजूद अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। इसमें टीनशेड, पानी की टंकी, दानपेटी और अलमीरा जैसी चीजें शामिल थीं. कमेटी के सदस्यों ने अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया,.
जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे संचालित रखने और उनकी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ और साम्प्रदायिक पोस्ट नहीं की जानी चाहिए। यदि ऐसा हुआ, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस मौके पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश शर्मा, थानाध्यक्ष इकौना समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।