खेतासराय में धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी, परंपरागत तरीके से निकला जुलूस

खेतासराय नगर का ऐतिहासिक जश्ने ईद मिलादुन्नबी बुधवार रात बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. पहले दिन परम्परागत तरीके से अंजुमनों द्वारा जुलूस निकाला गया. कस्बे की बड़ी मस्जिद समेत अन्य मार्गो को बहुत ही भव्य रूप से दूधिया रोशनी और झालरों से सजाया गया. कार्यक्रम के चलते मुख्य मार्ग का रूट डाइवर्जन रहा । सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए.

बुधवार शाम सात बजे शहीदी चौक स्थित जलसागाह के सामने से जुलूस शुरू हुआ. जुलूस की शुरुआत अंजुमनों के नातिया कलाम से हुई. जुलूस में अंजुमन नूरे खुदा, अंजुमन शाफ ए महशर, अंजुमन यासीन, अंजुमन हनफिया और रसूले गुलाम के रजाकार नातिया कलाम पेश करते हुए चल रहे थे. जुलूस में शामिल अखाड़ा भुलई शाह मरहूम, अखाड़ा सिद्दीकिया, अटाला मस्जिद, अखाड़ा फतेह, मोबीन हम्माम दरवाजा, अखाड़ा रजब उस्ताद जौनपुर के खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.

जुलूस नगर का भ्रमण करने के बाद देर रात जलसागाह पहुंच कर जलसे में तब्दील हो गया. जलसे में मौलाना ख़ालिद मिस्बाही व मुफ़्ती अवैस अहमद मिस्बाही ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के उच्च आदर्शों पर प्रकाश डालते हुऐ तकरीर पेश की. जलसे का प्रारंम्भ तेलावत -ए पाक का पाठ करके किया. जलसा की सदारत कारी जलालुद्दीन बरकाती ने किया. जुलूस का संचालन मो सरफराज ने किया. जलसे में मुख्य रूप से हाफिज़ मो ज़ुबैर, कारी मो इमरान, चेयरमैन वसीम अहमद, मो असलम खान, सभासद सलीम अंसारी, एजाज सलमानी, हाफिज शफीकुल कादरी ,मौलाना सेराज अहमद, हाफिज जुबेर अहमद समेत अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मदरसे के नाज़िम सैयद ताहिर ने किया.

एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया और सीओ अजीत सिंह चौहान ने पूरी सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी. एसओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले से अतिरिक्त पुलिस के जवान बुलाए गए. 5 इंस्पेक्टर, 10 उपनिरीक्षक, डेढ़ सेक्शन पीएससी, 10 महिला सिपाही और फायर ब्रिगेड समेत सर्किल की भी थाने की पुलिस बुलाई गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]