खेतासराय में मारपीट के 4 आरोपी गिरफ्तार, शराब पीने से मना करने पर पूरे परिवार को पीटा था

खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी कलां में शराब पीने से मना करने पर मारपीट कर पूरे परिवार को घायल करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार आज गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में चालान कर न्यायालय में पेश किया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.
दरअसल, टिकरीकला गांव में सोमवार रात शराब पीने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई. मारपीट में अजय मिश्रा (42), उनकी पत्नी नीतू मिश्रा (35), पुत्र आदित्य मिश्रा (20) और त्रिभुवन मिश्रा (85) घायल हो गए. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया.
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही थी. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर टिकरी कलां गांव निवासी नामजद आरोपी जसवन्त गौतम पुत्र चैतूराम, कमलेश गौतम पुत्र सुरेश, मोहित कुमार पुत्र अजय गौतम, रतन गौतम पुत्र श्यामलाल को मोहम्मदाबाद मोड़ से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया गया.
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मो. तारिक अंसारी, संजय पांडे, दिनेश यादव और विकेश चौहान शामिल रहे.