श्रावस्ती में DM ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं: बोले- मामलों का निष्पक्ष समाधान करें अधिकारी

श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनी. डीएम के सामने कुल 12 शिकायतें मिली. जोकि विभिन्न विभागों से जुड़ी थीं.
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाना चाहिए.
साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्य दिवसों में सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.