शाहगंज में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े पर भाषण: हिंदी में साक्षी, अंग्रेजी में आयशा अव्वल रहीं

शाहगंज में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत संभाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई. सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रा छात्राओं ने “वर्तमान समय में गांधी के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर हिंदी और अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत किए. हिंदी में साक्षी और अंग्रेजी में आयशा के भाषण सर्वश्रेष्ठ रहे.

राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ तबरेज आलम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि आज भी गांधी उतने ही प्रासंगिक है जितने पहले थे. जरूरत सिर्फ उनके विचारों पर अमल करने की है.

प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने हिंदी और अंग्रेजी में अपने विचार व्यक्त किए. हिंदी संभाषण में साक्षी गौतम को प्रथम, शशिकांत यादव को द्वितीय तथा उम्मे अंसारी को तृतीय स्थान मिला. अंग्रेजी संभाषण में आयशा नूर प्रथम, अंबरीन द्वितीय और आफरीन तृतीय स्थान पर रहीं.

संचालन सूर्य प्रकाश यादव ने किया.कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश चौरसिया, खुर्शीद हसन खान, डॉ भास्कर तिवारी, आंचल सिंह, सृष्टि यादव, ज्योति विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]