भू-राजस्व वाद निस्तारण के मामले में श्रावस्ती प्रदेश में पहले नंबर पर, DM बोले-लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

भू-राजस्व वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में श्रावस्ती को प्रदेश में पहला स्थान मिला है. जिले को प्रथम स्थान मिलने पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है. साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि भू-राजस्व वादों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के मामले में शासन से जारी रैंक में जनपद श्रावस्ती को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। माह सिंतबर में शासन के निर्देश पर जारी राजस्व वादों के निस्तारण के बाद यह सूची जारी की गई है. जिसमें धारा-116 के तहत कुल योजित वादों के सापेक्ष लम्बित विचाराधीन वादों के निस्तारण में यह स्थान मिला है.


जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद के न्यायालयों में लम्बित वादों के मामलों की शासन द्वारा नियमित रूप से मानिटरिंग होती है. समस्त न्यायालयों में लंबित एवं नए राजस्व वादों की नियमित समीक्षा एवं राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई.

जिसके फलस्वरूप राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रणाली (आरसीसीएमएस) के पोर्टल पर सितंबर की प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में नए दायर वादों की संख्या के सापेक्ष वादों के निस्तारण में जनपद श्रावस्ती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]