श्रावस्ती में DM-SP ने सुनी फरियादियों की शिकायत: बोले- सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को हटवाएं
श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में तहसील इकौना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवादों से संबंधित मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष तरीके से निस्तारण करेगी. उन्होंने विशेष रूप से अवैध कब्जों की शिकायतों पर ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि यदि सरकारी भूमि, रास्तों या पट्टेदारों की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलती है तो संबंधित टीम तुरंत कार्रवाई करे और अवैध कब्जा हटवाए.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में अवैध कब्जे की शिकायतें प्राप्त होंगी, वहां के लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की जवाबदेही तय की जाएगी. इसके अलावा, शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और यदि किसी अधिकारी द्वारा फर्जीवाड़ा पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के भीतर किया जाए. उन्होंने महिलाओं की जनशिकायतों को विशेष ध्यान देने और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया. यदि किसी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती गई तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 122 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए. जिनमें से 18 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया. तहसील भिनगा में 33 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 4 का निस्तारण किया गया, जबकि तहसील जमुनहा में 29 शिकायतों में 2 का समाधान हुआ.
इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश, प्रभागीय वनाधिकारी डी.एन. सिंह, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.पी. सिंह, तहसीलदार विपुल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.पी. मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम एस.एम. असजद, अधिशासी अभियंता विद्युत.
उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. अमरनाथ यति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय, जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी इकौना सी.बी. तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादी उपस्थित रहे.