कानपुर देहात में 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर, हादसे में 4 युवक घायल

कानपुर देहात के डेरापुर में गुरुवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है.
घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, एक बाइक रसधान की दिशा से आ रही थी. जबकि दूसरी बाइक डेरापुर से जा रही थी. टक्कर के बाद चार युवकों में फारुख (30), मोहित (25), गोलू (27), और शिवम (18) को चोट आई है. सभी घायल ग्राम सलेमपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना राहगीरों से मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायलों की स्थिति गंभीर है, लेकिन अस्पताल में उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनकी तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे पर चिंता जताई है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।