कानपुर देहात में CDO ने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, बोलीं-लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने गुरुवार को तहसील अकबरपुर के कुंभी में स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एकेडमिक भवन, कॉन्फ्रेंस हॉल, हॉस्टल और लैब सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया.
सीडीओ ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज कैंपस का सौंदर्यीकरण किया जाए और इसे ग्रीन कैंपस के रूप में विकसित किया जाए. उन्होंने शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने का भी आदेश दिया.
लक्ष्मी एन. ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा. कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि सभी मुख्य भवन तैयार हैं। सीडीओ ने लंबित तैयारियों को शीघ्र पूरा करने की बात कही और इस मेडिकल कॉलेज को कानपुर देहात के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।.
उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, कार्यदायी संस्था के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे.