CM योगी ने गोरखपुर में गौरव संग्रहालय का किया निरीक्षण बोले पूर्वांचल के गौरव की व्यापक जानकारी प्रस्तुत करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में निर्माणाधीन गौरव संग्रहालय का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संग्रहालय की गैलरियों में वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण काल, पुराण काल, नाथ परंपरा, बुद्ध काल, स्वतंत्रता संग्राम और पूर्वांचल के गौरव पर व्यापक जानकारी प्रस्तुत की जाए.

पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से 1.60 एकड़ भूमि पर इस संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है. यह परियोजना यूपीपीसीएल यूनिट-29, गोरखपुर के सहयोग से संचालित की जा रही है. योजना के तहत संग्रहालय का निर्माण द्वितीय तल तक किया जाएगा.

गौरव संग्रहालय में टिकट काउंटर, इलेक्ट्रिक कक्ष, 250 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, सोविनियर शॉप, सर्वर रूम, वर्क शॉप, एवी रूम, ओपन गैलरी, कैफेटेरिया, सुलभ प्रसाधन, लिफ्ट, मीटिंग रूम, स्टाफ रूम और ऑफिस जैसी सुविधाएं होंगी. इसके साथ ही, परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

मुख्यमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को गोरखपुर के पर्यटन विकास और राष्ट्रवादी प्रयासों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

इस दौरान जनप्रतिनिधिगण और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]