श्रावस्ती में लापरवाह 27 अधिकारियों का नोटिस: DM ने रोका वेतन, मीटिंग में नहीं पहुंचने पर हुई कार्रवाई
श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में 14 सितंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों को शामिल होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई अधिकारी इस बैठक से अनुपस्थित पाए गए और उन्होंने बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय छोड़ दिया. जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कार्यवाई की चेतावनी दी और कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली-1956 के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है.
बैठक के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. हरिओम वाजपेयी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वी.के. मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.के. दास, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना सतीश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी शामिल रहे। इन सभी अधिकारियों का वेतन बाधित कर दिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
इस अनुशासनात्मक कार्रवाई ने सरकारी कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है, क्योंकि बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय से बाहर जाने के कारण कई अधिकारियों को उनके वेतन से वंचित होना पड़ा है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि नियमों का पालन न करने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस कार्रवाई के दायरे में अन्य प्रमुख अधिकारियों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रामगोपाल, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला बचत अधिकारी राम प्रसाद, अधिशासी अभियंता विवेक कुमार प्रिय सहित अन्य शामिल हैं.
सभी अधिकारियों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि तीन दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करें.