रामपुर में ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर साधा निशाना: बोले- अखिलेश नहीं चाहते थे की मैं आजम खान से मिलूं
उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रामपुर दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कभी आजम खान को डिप्टी सीएम नहीं बनाया, जबकि उनकी पार्टी ने समुदाय के वोटों का भरपूर इस्तेमाल किया. आजम खान को कभी उनका सही हक नहीं दिया और उनकी अनदेखी की.
राजभर ने कहा कि आजम खान जिस मामले में जेल में हैं, वह सपा के कारण है। सपा ने कानून का पालन ठीक से नहीं किया और इसका खामियाजा आजम खान को भुगतना पड़ा.
जब वह आजम खान से सीतापुर जेल में मिलने जा रहे थे, तो अखिलेश यादव ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था. उन्होंने कहा अखिलेश यादव चाहते थे कि आजम खान को किनारे लगा दिया जाए, लेकिन मैं उन्हें बढ़ावा देना चाहता था। सपा को आजम खान नहीं गुलाम, गूंगा और बहरा नेता चाहिए था.
प्रेस से बातचीत के दौरान, राजभर ने सपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, सपा ने मुस्लिम समुदाय का केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. शिक्षा के नाम पर सपा ने चार बार सत्ता में रहते हुए भी एक भी मदरसे को यूनिवर्सिटी से नहीं जोड़ा. अखिलेश यादव मुस्लिमों को बीजेपी के खिलाफ भड़काने का काम करते हैं, लेकिन उनकी असलियत अब सामने आ चुकी है.
रामपुर के विकासखंड मिलक के ग्राम पंचायत धमौरा में ओमप्रकाश राजभर ने प्रगति मॉल का निरीक्षण किया. जिसे ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित किया गया है. उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मॉल ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने में मददगार साबित होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा. इसके बाद उन्होंने पनवड़िया स्थित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत बने सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र का भी दौरा किया.
राजभर ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत निर्माणाधीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट और वर्मी कम्पोस्ट केन्द्र का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने विकासखंड स्वार क्षेत्र में स्थित राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज का निरीक्षण करते हुए स्थानीय विकास की सराहना की.