कानपुर देहात में 24-25 सितंबर को बारिश-बिजली की आशंका, ADM बोले बच्चों को पानी में जाने से रोकें

कानपुर देहात में 24-25 सितंबर को बारिश और आकाशीय बिजली की आशंका मौसम विभाग ने जताया है. जिसको लेकर अपर जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद कानपुर देहात में 24-25 सितंबर तक वर्षा एवं आकाशीय विद्युत की सम्भावना है. जिसके दृष्टिगत वर्षा एवं आकाशीय विद्युत से सुरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि सभी लोग मौसम की जानकारी अवश्य रखें. छोटे बच्चों को वर्षा के पानी में खेलने रोके. वर्षा के दौरान बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्लग निकाल दें. वर्षा के दौरान कच्चे मकान, जर्जर छत के नीचे शरण न लें. वर्षा के दौरान घर से बाहर न निकलें. विद्युत तार, पोल के समीप न खडें हो. वर्षा के दौरान सफर न करें. तैराकी या नौकायान न करें। धातु से बने छाता का प्रयोग न करें. ऊचे पेड़ों के नीचे शरण न लें.

आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटना से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें. अन्य प्राकृतिक आपदओं से सुरक्षा एवं बचाव तथा क्या करें क्या न करें के बारे में अधिक जानकारी हेतु सचेत मोबाइल ऐप का प्रयोग करें।आपदा की स्थिति होने पर आपदा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]