कानपुर देहात में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल

कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 3 दिन पूर्व भोगनीपुर में रहने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए इब्राहिम रजा खान निवासी नई बस्ती राम चबूतरा कालपी जनपद जालौन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी. पिछले तीन दिनों से आरोपी इब्राहिम रजा खान फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इब्राहिम रजा खान को पिपरी मोड़ चौकी क्षेत्र अमरौधा के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी भोगनीपुर ने बताया कि 16 सितंबर को महिला की तहरीर के आधार पर थाने में धारा 115(2)/64(1)/76/333/351(2)/119(1)/3(5) बीएनएस की धाराओं में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था. महिला ने इब्राहिम रजा खान सहित चार लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. फरार चल रहे एक आरोपी इब्राहिम रजा खान को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है.