कानपुर देहात पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद

कानपुर देहात पुलिस ने वाहन और बैटरी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में चारों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोपी को स्वीकार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजा दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलपुर थाने की पुलिस ने कांशीराम कालोनी रोड से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में संदिग्धों ने अपना नाम औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र गांव पाता निवासी अंकित गौतम, वहीं का भूरे उर्फ यश कुमार, वहीं का सौरभ व बरकापुरवा बिधूना कोतवाली क्षेत्र का शिवम कुमार बताया। पुलिस पूछताछ में सभी ने बताया कि 17 सितंबर को इन सभी ने मुहम्मद ईस्माइल निवासी सुभाष नगर वार्ड 11 झींझक के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद यह सभी फरार हो गए.

थाना प्रभारी मंगलपुर ने बताया कि 17 सितंबर को 4 बैटरी और ई-रिक्शा की चोरी का मुकदमा थाने में दर्ज हुआ था। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरों को काशीराम कालोनी रोड कस्बा झींझक थाना मंगलपुर से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद हो गया है. सभी को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]