कानपुर देहात में पति ने मारी थी पत्नी को गोली, बोला- उसकी आदत ठीक नहीं थी

कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र में महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पति भागीरथ यादव को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी भोगनीपुर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि भागीरथ यादव ने अपनी पत्नी उषा यादव की हत्या अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की थी. घटना सोमवार को हुई थी, जब भागीरथ लखनऊ से पुखरायां आया था.
भागीरथ ने पूछताछ में बताया कि उषा की आदतें खराब थीं और उसके अवैध संबंध थे, जिसके कारण उनके बीच विवाद होता रहता था. उसने उषा से वर्ष 2014 में शादी की थी और वह लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. उषा की आदतें सुधारने के लिए उसने उसे पुखरायां में अपने घर पर भेज दिया था, लेकिन फिर भी उसकी आदतें नहीं सुधरीं. जिससे उसने गुस्से में गोली मार दी.