श्रावस्ती में DM ने मतदेय स्थल संभाजन पर की बैठक, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने दिए सुझाव
श्रावस्ती जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस बैठक में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदेय स्थलों के संभाजन पर चर्चा करना था.
जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1500 मतदाताओं का निर्धारण किया गया है. इस संदर्भ में 11 सितंबर 2024 को मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची जारी की गई थी, जिसके आधार पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने दो मतदान केंद्रों में सुधार के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया है.
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जाएगा, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके.
बैठक में अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल (भिनगा), ओम प्रकाश (इकौना), आशीष भारद्वाज (जमुनहा), तहसीलदार विपुल कुमार सिंह (भिनगा), प्रद्युमन कुमार (जमुनहा), समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव, भाजपा महामंत्री रमन सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए सम्भाजन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने पर जोर दिया गया. ताकि हर मतदाता को अपनी सुविधानुसार मतदान करने का अवसर मिल सके.