श्रावस्ती में DM ने राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की: बोले- सभी को वसूली का लक्ष्य पूरा करना अनिवार्य

श्रावस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने वसूली से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए राजस्व वसूली महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी अधिकारियों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करनी होगी.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागों की अगस्त माह की वसूली की समीक्षा की और जिन विभागों की वसूली लक्ष्य से कम थी, उन्हें तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर विभाग को दायित्वबोध के साथ काम करना होगा और शत-प्रतिशत वसूली के लक्ष्य को पूरा करना अनिवार्य है.

राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जारी की गई आरसी पर त्वरित कार्रवाई हो और अपर जिलाधिकारी नियमित समीक्षा करते रहें, ताकि वसूली में वृद्धि हो सके. साथ ही आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के आवेदन लंबित न रहने पाए, यह सुनिश्चित किया जाए.

बैठक में राजस्व वसूली के साथ-साथ भूमि पट्टा आवेदन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण जैसी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं के लक्ष्यों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए.

बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, इकौना ओम प्रकाश, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा, जिला खान अधिकारी, नायब तहसीलदारगण, चकबंदी अधिकारी, एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]