महोबा के क्योलारी नदी में बहा डंपर, चालक और क्लीनर ने तैरकर बचाई जान
महोबा के पनवाड़ी में लगातार हो रही बारिश के कारण क्योलारी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का आवागमन ठप हो गया है. वहीं, एक डंपर चालक ने जल्दबाजी में पानी में डूबी पुलिया को पार करने की कोशिश की. जिससे डंपर नदी में बह गया. गनीमत रही कि चालक और क्लीनर ने तैरकर अपनी जान बचा ली। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां हो रही मूसलाधार बारिश से बुढ़ेरा गांव के पास बहने वाली क्योलारी नदी उफान पर आ गई. जलस्तर बढ़ने से आसपास के दर्जन;भर गांवों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. नदी के ऊपर बनी पुलिया जलमग्न हो गई.
बावजूद इसके, डंपर चालक ने पुलिया पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण डंपर नदी में बह गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. देखते ही देखते डंपर पानी में समा गया, हालांकि चालक और क्लीनर ने तैरकर अपनी जान बचा ली.
स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर चालक को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने जल्दबाजी और लापरवाही में अपनी जान जोखिम में डाल दी.
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, नायब तहसीलदार बदलू प्रसाद और लेखपालों की टीम ने लोगों से अपील की कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कोई भी नदी पार करने की कोशिश न करे. उन्होंने विशेष तौर पर बच्चों को नदी के पास न जाने की सलाह दी ताकि कोई अनहोनी न हो.
क्योलारी नदी पर बने छोटे पुल के कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय और विकासखंड से संपर्क टूट गया है। लोगों को जरूरी कामों के लिए भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।