श्रावस्ती में गैरहाजिर अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस: DM-बोले शासकीय कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी का कलेक्ट्रेट में औचक निरीक्षण, कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए
श्रवस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आज कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय, खाद्य एवं रसद, जिला सूचना कार्यालय, कौशल विकास मिशन, प्रोवेशन कार्यालय, केंद्रीय अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार, मालखाना, कोषागार, जिला निर्वाचन कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति कार्यालय में जिला पूर्ति अधिकारी और अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाए गए. जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
कोषागार के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुपस्थित रहे. स्टाफ ने बताया कि वरिष्ठ कोषाधिकारी अवकाश पर हैं. प्रोवेशन कार्यालय के निरीक्षण में जिला प्रोवेशन अधिकारी अनुपस्थित पाए गए और उन्हें भी स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए.
जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों में उपस्थित पंजिका और अन्य अभिलेखों की जांच की और निर्देश दिए कि सभी फाइलें और रजिस्टर नियमित रूप से अपडेट किए जाएं. उन्होंने टायलेट, साफ-सफाई, और पेयजल की भी समीक्षा की और बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने की सलाह दी.
एआईजी स्टाम्प कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एआईजी स्टाम्प अनुपस्थित पाए गए। बताया गया कि एआईजी श्रावस्ती और बहराइच दोनों जिलों का कार्यभार संभाल रहे हैं। आबकारी कार्यालय के निरीक्षण में जिला आबकारी अधिकारी अनुपस्थित पाए गए और एनआईसी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भी अनुपस्थित रहे, जिन्होंने दो जिलों का कार्यभार संभालने की सूचना दी.
जिला निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित रहे, लेकिन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अनुपस्थित पाए गए, जिनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
जिलाधिकारी ने लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों चेतावनी देते हुए कहा कि शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.