सावन के तीसरे सोमवार पर गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा अर्चना की

सावन के तीसरे सोमवार पर उन्नाव मे आज गंगा घाटों पर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी. सभी ने गंगा तट पर स्नान किया और भगवान शिव की पूजा की. जिसमें महिलाओं और युवतियों के साथ में बच्चे और बुजुर्ग भी मौजूद रहे. भोर से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर पुलिसकर्मियों ओर गोताखोरों की तैनाती भी की गई है.
घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हर हर गंगे, ऊं नम: शिवाय के जयकारों से गंगा के समस्त घाट गूंजते रहे. गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा का पूजन किया. इसके बाद नगर के शिव मंदिरों में भी पहुंच कर माथा टेका. साथ ही मां गंगा और भगवान शिव से सुख और समृद्धि की कामना की.
श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पंडों से सत्यनारायण की व्रतकथा सुनकर उन्हें अन्न, धन का दान दिया. इसके बाद मेले का भी लुत्फ उठाया। युवक व युवतियों, महिलाओं ने जरूरत की सामग्री की खरीदारी की. गंगा तटों पर उमड़ी भीड़ की सुरक्षा में पुलिस बल सुबह से ही मुस्तैद रहा। इसके अलावा गोताखोर भी मौजूद रहे।
परियर गंगातट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा बलखंडेश्वर मंदिर और जानकी कुंड आश्रम के मंदिरों में जलाभिषेक कर परिवार की मंगल कामना की.
मिश्रा कालोनी घाट, बालू घाट, आनन्द घाट, गंगा विशुन घाट, शिव बाबा घाट, पक्का घाट, कच्चा घाट, पुल के नीचे के घाट, हनुमान घाट व जाजमऊ के चंदन घाट समेत गंगा के तमाम तटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. यहां आने वालों में अजगैन, हरौनी, बीघापुर, रायबरेली, बालामऊ व लखनऊ आदि दूर दराज क्षेत्रों के श्रद्धालु शामिल रहे.