सीतापुर में 5 शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति का अनुमोदन, लंबे समय से गैरहाजिर थी

सीतापुर में बेसिक शिक्षा विभाग ने लंबे समय से बिना कारण और बगैर अवकाश के स्कूल से गायब रहने वाली पांच शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति का अनुमोदन किया है. इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है.

बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षिकाओं को पहले कारण बताओ नोटिस भेजे थे. नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर बीएसए ने इन शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति का अनुमोदन किया है.

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

  1. निधि तिवारी – एलिया विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा में तैनात.
  2. मधु वर्मा – विकासखंड बिसवां के प्राथमिक विद्यालय बेरिहा में तैनात.
  3. इशप्रीत कौर – विकासखंड महोली के कम्पोजिट विद्यालय पैलाकीसा में तैनात.
  4. पूनम – विकासखंड पिसावां के प्राथमिक विद्यालय हरनि में तैनात.
  5. बसुधा कुमारी – विकासखंड गोंदलामऊ के प्राथमिक विद्यालय सारवां में तैनात.

बताया जा रहा है कि ये शिक्षिकाएं लंबे समय तक स्कूल में अनुपस्थित रहीं और उनके द्वारा कोई सूचना या अवकाश आवेदन भी नहीं दिया गया. खंड शिक्षा अधिकारी की जांच के बाद अनुपस्थित शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे. नोटिस का कोई उत्तर न मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह ने इन शिक्षिकाओं की सेवा बर्खास्तगी का अनुमोदन किया.

इस कार्रवाई के बाद विभाग में अफरा-तफरी मच गई है और आगे की विधिक प्रक्रिया के लिए कार्रवाई जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]