संभल में टायर फटने के बाद पलटी पिकअप, हादसे में 2 भाई समेत 3 की मौत; 12 घायल
संभल से रामपुर रिश्तेदारी में जा रहे लोगों की पिकअप गाड़ी के टायर के फटने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इलाज के दौरान दो अन्य की भी मृत्यु हो गई. इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना मुरादाबाद के कस्बा पाकबड़ा स्थित जीरो पॉइंट की है.
असमोली थाना क्षेत्र के गांव रचेटा निवासी मुशाहिद बेग के बहनोई इकरार अहमद के निधन के बाद परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर रामपुर के नरपतनगर गांव जा रहे थे. अचानक पिकअप के पिछले टायर में विस्फोट हो गया। टायर फटने के बाद, पिकअप गाड़ी के नियंत्रण से बाहर हो जाने पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
इस दुर्घटना में महफूज बेग की मौके पर ही मौत हो गई. टीएमयू में इलाज के दौरान मुनव्वर बेग और मतलूब बेग की भी मौत हो गई. घायलों में मुन्ना बेग (65), राना बेग (35), अयाज (45), रईस (45), रफत जहां (35), शबनम (44), हाजी शौकत (60), सुहाना (30), अफजाल बेग (27) और रोशन आरा (50) शामिल हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हादसे की सूचना मिलने से परिवार में शोक की लहर फैल गई . दो सगे भाइयों की मौत ने पूरे गांव में मातम छाया है. परिवार के लोग शोक में डूबे हुए हैं. प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी चिकित्सा व्यवस्था की है और घटना की जांच शुरू कर दी है.