राष्ट्रपति ने 9 राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति की
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 9 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की है. जिसमें हरिभाऊ किसनराव बागड़े राजस्थान के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं।
जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम, संतोष कुमार गंगवार को झारखंड, रमेन डेका को छत्तीसगढ़, सी एच विजयशंकर को मेघालय और सी पी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है.
वहीं के कैलाशनाथन को पुडुचेरी का उपराज्यपाल बनाया गया है.