महराजगंज में करंट से एक लाइनमैन की मौत, दूसरा झुलसा; अचानक बिजली सप्लाई चालू होने से हादसा

महराजगंज में ट्रांसफार्मर खोलने के दौरान सप्लाई चालू होने से दो संविदा लाइनमैन झुलस गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया. हादसा निचलौल विद्युत उपकेंद्र का है.

जबकि गंभीर रूप से घायल एक लाइनमैन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन आक्रोशित होकर शव को लेकर विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। जहां निचलौल महराजगंज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.

दरअसल, निचलौल विद्युत उपकेंद्र के ग्रामीण फीडर में लगे 11 हजार वोल्ट से जुड़े ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसे ठीक करने के लिए विभाग के जिम्मेदारों ने दो संविदा लाइनमैन हरिओम उर्फ सोनू निवासी दूधराई और फिरोज निवासी बोदना को ट्रांसफार्मर खोलने के लिए लगाया गया था.

दोनों विद्युत कर्मी ट्रांसफार्मर खोल रहे थे. इसी दौरान बिजली आपूर्ति चालू हो गई. जिससे दोनों लाइनमैन झुलस गए. जिसमें हरिओम उर्फ सोनू की मौत हो गई. जबकि फिरोज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

नाराज परिजनों ने निचलौल महराजगंज मुख्य मार्ग पर बिजली उपकेंद्र के सामने शव रखकर जाम लगा दिया. जिसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन परिजन नहीं माने. जिसके बाद उपजिलाधिकारी और सीओ भी पहुंचे। इसके बाद भी परिजन और ग्रामीण सड़क पर बैठे रहे.

सड़क जाम होने से दो किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. जिससे यात्री परेशान रहे। परिजनों ने जेई, एसडीओ और एक्सईएन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और मुआवजा देने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]