जालौन में करंट से बुजुर्ग दंपती की मौत, पंखा ठीक कर रहे पति को बचाने पहुंची थी पत्नी
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुरा गांव में करंट लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब 65 वर्षीय लालता अपने पंखे को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. पंखे को ठीक करते समय अचानक करंट आ गया, जिससे लालता पंखे से चिपक गए. पति को करंट लगते देख उनकी पत्नी शांति (60) ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
लालता और शांति अपने पुत्र से अलग रह रहे थे. शुक्रवार रात को पंखा खराब हो गया था. शनिवार सुबह लालता ने पंखा ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन करंट लगने के कारण वह पंखे से चिपक गए. पत्नी शांति ने पति को बचाने के लिए पंखे को पकड़ लिया, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गईं.
घटना की सूचना मिलने पर उनका पुत्र और कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा करंट लगने से हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.कोंच कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है .