बलिया में खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, हादसे में एक छात्र की मौत; चालक समेत 10 घायल
यूपी के बलिया में शनिवार की सुबह भीषण हादसा हुआ. स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गई. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि 10 घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी बच्चों को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. घटना फेफना थाना के कपूरी के पास एनएच-31 की है.
इस दौरान चालक केबिन में फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. एक साथ इतने बच्चों के जिला अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
बताया जा रहा है कि नरही से शहर की तरफ खाली पिकअप जा रही थी. फेफना तिराहे पर स्कूल के बच्चे इस पर सवार हो गए. फेफना कस्बा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप टकरा गई. जोरदार टक्कर के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई, आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
हादसे की सूचना मिलने पर बच्चों के परिवार वाले व स्कूल के शिक्षक भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य सभी का इलाज जारी है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.