आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, 30 करोड़ से ज्यादा कैश और कई दस्तावेज मिले
आगरा में शनिवार को आयकर विभाग ने 3 जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स और जयपुर हाउस पर एक साथ टीम पहुंची.
हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के आवास से नोटों के बंडल गद्दों में भरे मिले। अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगाई। रात भर नोटों की गिनती चली. 30 करोड़ रुपए मिलने की बात कही जा रही है.
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग को बीके शूज, मंशु फुटवियर और के यहां टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने उनके 6 ठिकानों पर छापेमारी की.
बताया जा रहा कि हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के जयपुर हाउस स्थित घर से नोटों का जखीरा मिला. 500-500 की नोटों की गडि्डयां अलमारी, बेड और गद्दों में भरकर रखी गई थी. बड़ी संख्या में नोट देखकर इनकम टैक्स के अधिकारी भी सकते में आ गए. नोटों को गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवाई गई. रात 10 बजे जांच में जुटी टीम के आराम करने के लिए बाहर से गद्दे मंगवाए गए.
आयकर अधिकारियों ने तीनों जूता कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिए और उनसे डेटा लिया गया। रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई अहम जानकारियां मिली हैं.