अमरोहा में हाईवे पर खड़े डंपर में घुसी बस, 8 यात्री गंभीर हालत में रेफर

अमरोहा में आज सुबह सीतापुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस हाईवे किनारे खड़े डंपर में पीछे से घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखचे उड़ गए। बस में 12 से ज्यादा यात्री बैठे थे. टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई. घटना नेशनल हाईवे चौधरपुर के पास की है.
हादसे में सभी यात्री घायल हो गए. जिनमें से 8 यात्रियों की हालत गंभीर है. घायलों को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
गंभीर रूप से घायल रोडवेज बस चालक संदीप कुमार, परिचालक अमरपाल सिंह निवासी शाहजहांपुर, अभिमन्यु निवासी आजमगढ़, प्रभात सिंह निवासी हरदोई, मुहम्मद आमिर निवासी सीतापुर, मुहम्मद मैराज निवासी लखीमपुर खीरी, अंकित निवासी सीतापुर शामिल हैं.
डिडौली कोतवाल पंकज तोमर ने बताया कि रोडवेज बस की सड़क किनारे खड़े डंपर से टक्कर हो गई. आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों की अस्पताल में भर्ती कराया गया है.